संविधान पखवाड़ा दिवस पर वैशाली समाहरणालय के प्रांगण में लगाया गया विशेष कैंप

हिन्द न्यूज़, बिहार

       वैशाली जिला एवम सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र पांडे एवं जिलाधिकारी वैशाली श यशपाल सिंह मीणा के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वैशाली एवं जिला विधि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर मनाया जा रहे संविधान पखवाड़ा अंतर्गत वैशाली समाहरणालय प्रांगण में एकदिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वैशाली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस विशेष कैंप में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से महत्वपूर्ण जनोपयोगी विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को दी गई । इसके साथ ही बहुत से लाभूकों को ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

       कैंप का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने संबोधित करते कहा कि इस विशेष कैंप का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाकर उन्हें सशक्त बनाना है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं से उन्हें आच्छादित करना है।उन्होंने कहा कि इस कैंप में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ट्रांसजेंडरो को पहचान पत्र बनाया जाएगा। अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोत्साहन राशि तथा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया गया है। जहां शुगर,बीपी सहित अन्य परीक्षण किए जाएंगे निशुल्क दवा भी दी जाएगी। आयोजित कैंप में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा 06 बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण कराया गया। यह ट्राई साइकिल राघोपुर के संतोष कुमार,हाजीपुर के रामप्रवेश ठाकुर,विक्की कुमार, जगदेव शाह तथा महुआ के धर्मेंद्र पासवान एवं रामदयाल पासवान को दिया गया। ट्राई साइकिल का वितरण जिलाधिकारी एवम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने खुद अपने हाथों की।

    जिला आपूर्ति शाखा के द्वारा 160 से अधिक लोगों को राशन कार्ड दिया गया एवं 81 लोगों को निशुल्क खाद्यान्न योजना की जानकारी दी गई। अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना अंतर्गत अंतरजाति विवाह करने वाली कुल पांच महिलाओं को एक-एक लाख रू की प्रोत्साहन राशि दी गई। जिला परिवहन शाखा के द्वारा 37 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। क्लीनिकल कैंप में कुल 75 लोगों का शुगर, 70 लोगों का बीपी एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की गई तथा सभी लोगों को जरूरी दवा भी दी गई। जिला निर्वाचन शाखा द्वारा लगाए गए स्टॉल पर 26 लोगों को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई ।वहीं पर आवेदन ऑनलाइन जमा कराया गया। आईसीडीएस के द्वारा कुल 34 महिलाओं को मातृत्व वंदन योजना एवं कन्या उत्थान योजना की जानकारी दी गई देय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि कैंप में कुल 36 लोगों ने संपर्क किया।यहां पर तीन लोगों को ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर दिया गया। 16 लोगों को बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्ड उपलब्ध कराया गया। कुल 12 लोगों ने श्रम कानून की भी जानकारी प्राप्त की।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार के साथ, अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह, डालसा के नोडल पदाधिकारी सह जिला विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श मनोज कुमार एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य तथा आमजन उपस्थित थे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment