अपर समाहर्ता ने की वैशाली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

हिन्द न्यूज, बिहार

           महावीर जयंती के अवसर पर वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशालीगढ़ में आयोजित होने वाले वैशाली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा वैशाली समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के निर्देश पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह के द्वारा की गई ।जिसमें उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर,डीसीएलआर हाजीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी वैशाली उपस्थित थे।

                  ज्ञातव्य है कि वैशाली महोत्सव का आयोजन आगामी 4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए होना है । यह आयोजन अभिषेक पुष्करणी सरोवर के पास उसी स्थान पर कराया जाएगा। यहां पिछली बार इसका आयोजन किया गया था। आज की बैठक में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर विमर्श किया गया। उन्होंने आगे कहा कि महोत्सव में नामचीन बड़े कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी महत्व दिया जाएगा। इसके लिए कलाकारों को डीसीएलआर हाजीपुर के कार्यालय में आवेदन देना होगा ।जिस पर कल्चरल कमिटी निर्णय लेकर कलाकारों का चयन करेगी। आज की बैठक में अभिषेक पुष्करनी सरोवर की साफ-सफाई ,वहां लगाए गए ग्रिल का रंग रोगन और बिजली बत्ती की सजावट के लिए उप विकास आयुक्त को अधिकृत किया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि यह कार्य मनरेगा पीओ के द्वारा कराया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पिछली बार की अपेक्षा अधिक बड़ा मंच 60 x 20 आकर का बनाने का निर्देश दिया गया। महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल के आसपास मेला सा परिदृश्य बनता है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भाग लेते हैं। इसको लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में सजावट कराने,लाइटिंग की व्यवस्था सहित वहां के सभी सरकारी भवनों, स्कूल, निजी भवनों पर नीली बत्ती से सुसज्जित कराने का निर्देश दिया गया। महोत्सव से संबंधित शोभा यात्रा, प्रभात फेरी ,कलश स्थापना, विद्वतगोष्टी सहित सभी पहलुओं पर विमर्श किया गया। अपर समाहर्ता ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं सभी लोग अपने कार्यों को ससमय पूर्ण करा लेना सुनिश्चित करेंगे।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment