लखीमपुरखीरी की उभरती गायिका तनिषा खान की आवाज में गाना रिकॉर्ड

सुनैना द ब्लाइंड की मुंबई में  संगीतमय शुरूआत
 
 लखीमपुरखीरी की उभरती गायिका तनिषा खान की आवाज में गाना रिकॉर्ड
(मुंबई से शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट)
        लाइसियम मूवी प्रोडक्शन के बैनर तले एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका टाइटल है ‘सुनैना द ब्लाइंड’। इस फिल्म में संगीत दे रहे हैं  है अमन श्लोक। पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गानों की रिकॉर्डिंग का सिलसिला शुरू हुआ। फिल्म के लिए पहला गाना उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी की उभरती गायिका तनिषा खान के सुर में रिकॉर्ड किया गया। इस गीत को लिखा है अनजान सागरी ने। इस फिल्म में पांच गाने होंगे और सभी गाने इस माह के अंत तक रिकॉर्ड कर लिये जायेंगे।
              इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं डॉक्टर प्रदीप शुक्ला। प्रदीप शुक्ला ने बताया कि, यह एक सामाजिक फिल्म होगी। इस फिल्म की कहानी प्रेम और बलिदान पर आधारित है। फ़िल्म इंडस्ट्री में सालों से बतौर फोटो जर्नलिस्ट और सिनेमैटोग्राफर कार्यरत कुरील राजेश कुमार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने खुद लिखी है। कलाकारों का चयन किया जा रहा है । फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग आगामी मार्च-अप्रैल 2020 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार और मार्केटिंग की जिम्मेदारी बॉलीवुड की नामचीन कंपनी वनअप रिलेशंस पीआर एजेंसी निभा रही है।

Related posts

Leave a Comment