हिन्द न्यूज़, बिहार
वैशाली जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के प्रयास से किडनी प्रत्यारोपण की एक महिला मरीज का आपरेशन के पूर्व दस्तावेज सत्यापन का काम महज आधे घंटे में हो गया। अस्पताल में भर्ती हाजीपुर जौहरी बाजार की महिला रेणु प्रसाद के स्वजन इस काम के लिए लगभग दस दिनों से विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा तक यह बात पहुंचते ही उन्होंने मानवीय संवेदना से प्रभावित होकर खुद ही सक्रिय हो गए और अधिकारियों को निर्देश देकर महिला के आवासीय दस्तावेज सत्यापन का काम महज आधे घंटे में पूरा कराकर उन्हें साैंप दिया।
इस संबंध में किडनी प्रत्यारोपण के लिए अस्पताल में भर्ती हाजीपुर जौहरी बाजार की महिला रेणु प्रसाद के देवर ने बताया कि उनके आपरेशन के पहले कागजी प्रक्रिया पूरी करने के दौरान आवासीय सत्यापन जरूरी था। इसके लिए वह लगभग दस दिनों से विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे। इस कारण आपरेशन में विलंब हो रहा था। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा से मिलकर अपनी समस्या रखी। जिलाधिकारी ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और अपने माध्यम से अंचलाधिकारी को खबर कराकर आधे घंटे में ही आवासीय सत्यापन का काम करा दिया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी हाजीपुर एक शिविर से निकलकर तुरंत ही समाहरणालय पहुंची । जहाँ महिला मरीज रेणु प्रसाद के आवासीय सत्यापन दस्तावेज पर अपना हस्ताक्षर बनाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करा दी। मरीज के देवर ने जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के इस संवेदना के कार्यों पर पूरे परिवार आभार जताया । इसके साथ ही उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार