हिन्द न्यूज, बिहार
गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्रि, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-
1. दिनांक-30.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मुफसिल थानान्तर्गत मानपुर मे अवैध शरब, निर्माण बिक्री, किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त-01. बाली पाण्डेय, पे0- माधव पाण्डेय, सा0 मानपुर, 02. धर्मेन्द्र कामेश्वर प्रसाद, सा0- जनकपुर दोनां थाना मुफसिल जिला गया को महुआ शराब -20 ली0 के साथ गिरफतार किया गया। इस संबध में मुफसिल थाना काण्ड संख्या-18/23 दिनांक-30.01.2023 धारा-30(ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
2. दिनांक-30.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की अतरी थाना काण्ड संख्या-193/22 दिनांक-10.05.2022 धारा-30(ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पात संसोधिसत अधिनियम 2018 के अभियुक्त फिरार चज रहे थे, इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01. राजेश राजवंशी, पे0-सुनील राजवंशी, सा0-केउटी, थाना अतरी जिला-गया, गिरफ्तार किया गया। इस संबध में थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
3. दिनांक-30.01.2023 को गया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की अतरी थाना क्षेत्र में शरब ,का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। इस सुचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान देशी शराब-27 ली0 के बारामद किया गया। इस संबध में अतरी थाना काण्ड संख्या-45/23 दिनांक-30.01.2023 धारा-30(ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 के संबंध में संबंधित के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर गया पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नं0-06312222634 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।