हिन्द न्यूज़, अयोध्या
🚩सियावर रामचन्द्र की जय।🙏🏻
सनातन गौरव की उज्ज्वल धरा अयोध्या धाम में राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का आज संपूर्ण देश साक्षी बना है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सम्पन्न यह भव्य ध्वजारोहण समारोह मन को आनंदित और भाव-विभोर करने वाला है। यह भगवा ध्वज प्रभु श्री राम के शौर्य, आदर्शों और हमारी आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
इस ऐतिहासिक क्षण की समस्त देशवासियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं।
🚩जय श्री राम!🚩
