बिदुपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ” तरंग ” का हुआ समापन 

हिन्द न्यूज़, बिहार 

       वैशाली जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने कहा कि जीवन में शांत मन का चमत्कारिक प्रभाव होता है, जिसको हम योग और खेलकूद के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आगे कहा कि वे उत्कृष्ट उद्देश्य के साथ लक्ष्य निर्धारित करें और फिर इसे हासिल करने के लिए स्वस्थ तन मन से पुरजोर प्रयास करें। सफलता अवश्य मिलेगी।

     वे बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। आज यहां राज्य स्तरीय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता ” तरंग ” के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवा प्रतिभागियों से मुखातिब थे।

     वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के परिसर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में 17 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के 1080 छात्र-छात्राओं ने भाग लियाI 

     महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में बिहार के 17 जिलों से यथा शेखपुरा, खगड़िया, लखीसराय, भोजपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, अररिया, बक्सर, नवादा, सुपौल, सिवान, छपरा, मुंगेर, गोपालगंज एवं वैशाली के विद्यार्थियों ने भाग लियाI छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा द्वारा विजेताओं के बीच अवार्ड वितरित किया गया। इस अवसर हाजीपुर के एसडीएम और कॉलेज के प्राचार्य भी मौजूद थे।

     जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा द्वारा क्रिकेट मैदान का निरीक्षण कर इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली एवं इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर के प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया गयाI 

     जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा द्वारा डॉ. गणेश कुमार ठाकुर से वैदिक मैथमेटिक्स पर चर्चा की गई एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शिवांगी सक्सेना से प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली गई। प्रोफेसर आलोक कुमार से जिलाधिकारी ने ई-सेल के बारे में जानकारी प्राप्त कीI 

    डीएम ने महाविद्यालय में तृतीय तल स्थित बहुद्देशीय हॉल में सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके द्वारा एक मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। 

    महाविद्यालय के तरंग प्रतियोगिता के समन्वयक प्रोफेसर निशांत नीलय ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में खगड़िया रनर रहा और वैशाली विजेता हुआ।

शतरंज की प्रतियोगिता में मुंगेर रनर रहा और भोजपुर विजेता।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिवान रनर रहा और अररिया विजेता।

कबड्डी प्रतियोगिता में वैशाली रनर रहा और मुंगेर विजेता।

लड़कियों की प्रतियोगिता टेबल- टेनिस में दरभंगा को रनर बनाकर वैशाली ने विजय हासिल की तथा क्रिकेट में वैशाली को रनर बनाते हुए मुंगेर ने विजय हासिल कीI 

तीन दिनों की इस प्रतियोगिता में 6 कॉलेज के फैकेल्टी एंड स्टाफ ने हिस्सा लिया ,जबकि 17 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लियाI 

अगर प्रतिभागियों की बात करें तो इनकी संख्या 1080 रहीI इस प्रतियोगिता में 547 मैच खेले गए।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment