हिन्द न्यूज़, बिहार
शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के ब्लड डोनर कार्ड से शुक्रवार की रात साडे ₹7500 में एक बोतल खून बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ाया जिसका ब्लड डोनर कार्ड नंबर 024525 कार्ड धारी नाम अविनाश गुप्ता बताया गया आपको बताते चलें कि मगध मेडिकल कॉलेज में खून की कालाबाजारी चल रही है शहीद भगत सिंह यूथ परिवार के अध्यक्ष डॉ ऋषि मुनि और मेडिकल के गार्ड गौरव कुमार और बैड बॉय मुन्ना कुमार के मिलीभगत से खून की अवैध तरीके बिक्री की जा रही है जिसका चेहरा साफ मगध मेडिकल के कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है और रजिस्टर में भी मौजूद है यह खून गणेश यादव ग्राम चमंडी थाना चंदौसी गया जिला को दिया गया पीड़ित का कहना है कि हमें ब्लड की आवश्यकता पड़ी और कुछ लोगों के द्वारा बोला गया कि हम ब्लड व्यवस्था करवा देंगे उसके बदले ₹8000 लगेगा लेकिन पैसा की कमी रहने के कारण मैंने हाथ पैर जोड़ा और किसी तरह से साढे सात हजार रूपये में देने को तैयार हुआ जिसकी जानकारी संस्था एवं मरीज के परिजनों को हुई और मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया लोगों ने बताया कि क्या खून की कालाबाजारी लगातार कई दिनों से चल रहा था और गरीब लोगों को चूसने का काम किया जा रहा था मौके पर परिजन एवं मरीजों के द्वारा गौरव कुमार को मेडिकल थाना में सुपुर्द कर दिया गया और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग के गया शहर के सभी संस्थाओं के प्रमुखों ने प्रशासन से भी इसकी जाँच की मांग की है वैसे शहीद भगत सिंह युथ परिवार के अध्य्क्ष डॉ ऋषिमुनी ने खुद से वीडियो मे कबूला है