वैशाली जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की समीक्षा संयुक्त बैठक ली – जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक 

हिन्द न्यूज़, बिहार 

 वैशाली जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय सभा कक्ष में राजापाकर,राघोपुर, महनार एवं पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।

 बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों से यह जाना गया कि उनके साथ संबद्ध मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय फर्नीचर एवं रैम की समुचित व्यवस्था है या नहीं। जिला पदाधिकारी ने उनसे कहा कि वे बूथों पर जाएं और वहां के स्थानीय लोगों के साथ समय बिताए। उन केंद्रों 

पर अवश्य जाएं, जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। इसके कारणों की पड़ताल करें और निवारण हेतु एक हफ्ते में रिपोर्ट दें। जीतने बूथ उनके साथ आवंटित है, उनका रूट मैप भी बनाकर प्रस्तुत करें ।उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर वैशाली जिला में 66% मतदान का लक्ष्य रखें और इसके लिए सभी लोग पूरी तरह जुड़ जाए।

 पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि सभी सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उन स्थानों , व्यक्तियों को अभी से चिन्हित कर ले, जो चुनाव में किसी प्रकार का डर या भय पैदा करने की कोशिश करते हैं और आवश्यकता अनुसार उन पर आईपीसी की धारा 107, 110 तथा 116 के तहत कार्रवाई की जाए। 

बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा ) मनोज कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका, एसडीएम हाजीपुर रामबाबू बैठा, एसडीएम, महनार श्री नीरज कुमार, अवर निर्वाचन अधिकारी के साथ सभी बीडीओ, एआरओ एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने पुनः एक सप्ताह बाद प्रतिवेदन के साथ बैठक आयोजित करने का आदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है।

संवाददाता : रमेश प्रसाद सिंह, बिहार

Related posts

Leave a Comment